कानपुर। गोल्डन लायनेस डिस्ट्रिक्ट बी-2 क्लब की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस बैठक का शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष एडवोकेट अर्पणा सिंह द्वारा किया गया। गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन का पावन कार्य वरिष्ठ सदस्यों पीएमसीसी हेमलता शर्मा, पीडीपी कमलेश शर्मा, पीडीपी कंचन कपूर, पीडीपी सरला लाठ, कविता अवस्थी द्वारा किया गया। जिसमें रेखा सिंह एवं सीमा सिंह ने सुंदर गणेश वंदना प्रस्तुत किया। इसके पश्चात सविता श्रीवास्तव ने ध्वज वंदना की और राष्ट्रगान के साथ सभा को एकजुट किया गया।
नैतिक सिद्धांतों का वाचन ममता श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिसके पश्चात लायनेस गीत सभी क्लब की अध्यक्षाओं द्वारा समवेत रूप में प्रस्तुत करते हुए समस्त अतिथियों का हार्दिक स्वागत भी किया गया।
क्लब अध्यक्ष अर्पणा सिंह ने अपने संबोधन में क्लब की उपलब्धियों,आगामी योजनाओं और समाजसेवा के संकल्पों पर विचार प्रस्तुत किए। अगले माह में एक वृद्धाश्रम एवं एक स्कूल में वृहद सेवा कार्य करने का निश्चय किया।
इसके पश्चात सचिव अनीता गर्ग ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कोषाध्यक्ष मंजू गोयल ने वित्तीय रिपोर्ट भी पेश किया । वसुधा क्लब ने एक जरूरतमंद बच्चे को आवश्यक सामग्री प्रदान किया जबकि एक अस्पताल में एक स्ट्रेचर देने का भी संकल्प लिया गया।
इस दौरान सभी दस क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित रहे,जिसमें उत्तरा गर्ग (अदिति),ममता श्रीवास्तव (अनमोल),नीलम राठी (गेंजेस), मीता तिवारी (शक्ति), कीर्ति सिंह (वसुधा),मृदुला वर्मा, डॉ मधु भार्गव,कृष्णा भट्टाचार्य, माधुरी निगम आदि मौजूद रही।