बांगरमऊ सी ओ सर्किल में परिवर्तन किए जाने की मुख्यमंत्री से मांग

0
20
Oplus_131072

उन्नाव।सी ओ सर्किल बांगरमऊ से थाना औरास व आसीवन को हटाकर थाना फतेहपुर चौरासी को जोड़कर और थाना बेहटा मुजावर तथा बांगरमऊ मिलाकर नया सी ओ सर्किल बनाए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।

तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा (कुर्मिन खेड़ा) निवासी उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के वरिष्ठ यश भारती अधिवक्ता तथा प्रमुख समाजसेवी फारूक अहमद एडवोकेट ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर बांगरमऊ सी ओ सर्किल में परिवर्तन किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सी ओ सर्किल बांगरमऊ में थाना बांगरमऊ, थाना बेहटा मुजावर, थाना आसीवन व थाना औरास सहित कुल चार थाने आते हैं। जबकि सी ओ सर्किल का मुख्यालय बांगरमऊ है। सी ओ सर्किल मुख्यालय बांगरमऊ से थाना बेहटा मुजावर की दूरी 16 किलोमीटर है। और थाना आसीवन की दूरी करीब 27 किलोमीटर है। तथा थाना औरास की दूरी करीब 45 किलोमीटर है। जबकि थाना फतेहपुर चौरासी की दूरी करीब 12 किलोमीटर है। वहीं दूसरी ओर सी ओ सर्किल मुख्यालय सफीपुर से थाना आसीवन की दूरी करीब 16 किलोमीटर है इसी प्रकार का सी ओ सर्किल मुख्यालय हसनगंज से थाना औरास की दूरी करीब 25 किलोमीटर है। बांगरमऊ सी ओ सर्किल के थाना आसीवन व थाना औरास की दूरी ज्यादा होने के कारण उन पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल होता है। थाना आसीवन व औरास के फरियादी न्याय पाने के लिए काफी दूरी तय करके बांगरमऊ आते हैं। मुख्यालय की दूरी ज्यादा होने के कारण फरियादियों को समय से न्याय नहीं मिल पाता है। और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जनहित में बांगरमऊ सी ओ सर्किल में परिवर्तन कर थाना औरास व आसीवन को हटाकर थाना फतेहपुर चौरासी को जोड़कर व थाना बेहटा मुजावर तथा बांगरमऊ मिलकर नया सर्कल बनाया जाए। वहीं थाना औरास को सी ओ सर्किल हसनगंज से व थाना आसीवन को सी ओ सर्किल सफीपुर से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ रेंज, जिलाधिकारी उन्नाव तथा पुलिस अधीक्षक उन्नाव को भी प्रेषित की गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here