आज उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे और मेडिकल कॉलेजो के मामलों में देश में नम्बर एक पर है

0
29
Oplus_131072

उन्नाव।आज ब्लाक सभागार बांगरमऊ एवं गंजमुरादाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन” पर आधारित तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने पहुंचकर जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करके लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपकर दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित की।

सरकार की उपलब्धियों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
श्रीकान्त कटियार ने बताया कि योगी जी ने 2017 में जब मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी सबको पता है कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चरम पर था। उनके मार्गदर्शन में इन आठ वर्षो में उत्तर प्रदेश ने तरक्की और विकास की नई गाथा लिखी है।चारों तरफ शांति सुरक्षा का वातावरण है।बहने बेटियां व्यापारी सब सुरक्षित है।आज उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे के मामलों में मेडिकल कॉलेजो में देश में नम्बर एक पर है।कई सारी जनकल्याण कारी योजनाओं में शीर्ष पर उत्तर प्रदेश है।नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकल चुके हैं।यह योगी जी के नेतृत्व में सम्भव हुआ है।
तत्पश्चात ब्लाक गंजमुरादाबाद एवं बांगरमऊ के विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष,सचिव एवं ग्राम प्रधान ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में सम्मिलित होकर स्कूलों का कायाकल्प कराने वाले ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी निशासागर विश्वकर्मा,बांगरमऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुनलाल दिवाकर,बांगरमऊ खंड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह,संदीप बाजपेई,जयपाल पटेल,बबलू पटेल, महिपाल कटियार मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here