त्रिदिवसीय प्रदर्शनी के समापन दिवस के कार्यक्रमों का मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया फीता काटकर शुभारम्भ

0
21
Oplus_131072

उन्नाव।प्रदेश सरकार के ’’सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं से जन सामान्य को परिचित कराने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर निराला प्रेक्षागृह में आयोजित त्रिदिवसीय प्रदर्शनी/मेले के तीसरे व समापन दिवस के कार्यक्रम का मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत उन्नाव, श्रीमती शकुन सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का मा0 अध्यक्ष द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा की उपस्थिति में अवलोकन किया गया। तदोपरान्त प्रेक्षागृह सभागार में मा0 मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्मित/स्वीकृत विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही महाकुम्भ 2025 पर सूचना विभाग द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की विगत 08 वर्ष की उपलब्धियां बतायी गयीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा इनवेस्ट यूपी के तहत जनपद में निवेश करने वाले 05 उद्यमियों/निवेशकों को सम्मानित किया गया तथा बेसिक शिक्षा में मिशन निपुण के अन्तर्गत निपुण हो चुके 25 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य/कोविड के 03 तथा कन्या सुमंगला योजना के 03 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के 07 लाभार्थियों को टैबलेट, 04 क्षय रोग चैम्पियन को प्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के 06 लाभार्थियो को प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था योजना के 03 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, फैमिली पहचान पत्र योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को आईडी कार्ड का वितरण, आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा 07 श्रेष्ठ चिकित्सकों को सम्मान पत्र आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 अध्यक्ष ने कहा कि निराला में आयोजित भव्य त्रिदिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम आज समापन की ओर है सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए हैं, इसके लिए पूरा जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। कार्यक्रम में शामिल हुए सांस्कृतिक कलाकारों का काम सराहनीय जिन्होने अपनी कला के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। प्रदर्शनी में लगाए गए सभी विभागों के स्टाॅल जनहित कारी व जन सामान्य के लिए लाभकारी साबित हुए हैं। प्रमाण/प्रशस्ति पत्र पाने वालें सभी लोग/शिक्षक/छात्र बधाई के पात्र हैं, इससे उनके कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी ने सरकार की उपलब्ध्यिों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पं0 दीनदयाल उपाध्याय के मूलमंत्र पर काम कर रही है। उन्होने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश आज उत्तम प्रदेश की श्रेणी में आ गया है।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे अधिकारियों की टीम द्वारा अच्छे समन्वय से पिछले तीन दिनों में पूरी निष्ठा व लगन से कार्य किया गया है, जिसकी वजह से सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक सफल हुए हैं। इसके लिए हमारी पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, बेसिक शिक्षा परिषद की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयीं। कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वनाथ तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय, जिला पर्यटन अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एस0पी0 सिंह, सहायक श्रमायुक्त श्री एस0एन नागेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, उपायुक्त उद्योग श्रीमती करूणा राय, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा0 कप्तान सिंह सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक गण आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here