एडवर्टाइजिंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

0
27
Oplus_131072

कानपुर।एडवर्टाइजिंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन का होली मिलन समारोह मोतीझील स्थित लश गार्डन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर शहर के जाने-माने उद्योगपति सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
होली मिलन समारोह में कलाकारों द्वारा होली की पारंपरिक गीत होली आयी रे कन्हाई, होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते आदि गीत पर झूम उठे।
इस मौके पर राधे कृष्ण नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। इस नृत्य के बीच समाज से जुड़े लोगों ने रंगों का त्योहार होली का आनंद भी लिया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि संस्था द्वारा कुछ ही दिनों में सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गए, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है। आज भी होली मिलन समारोहों का भव्य और सफल आयोजन किया गया है,इसके लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी दिया।
तत्पश्चात पदाधिकारियों द्वारा मुरारी लाल अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर महापौर प्रमिला पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी चेयरमैन सेठ मुरारी लाल अग्रवाल,अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, महामंत्री गौरव रमानी, कोषाध्यक्ष मंजुल गुप्ता,उपाध्यक्ष आकाश, रतन भरतिया,उप महामंत्री दिनेश सिंह,मीडिया प्रभारी सत्यम मेहरा,नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी,सुरेन्द्र मैथानी,राहुल बच्चा सोनकर, अमिताभ बाजपेई, अरुण पाठक, सतीश निगम, सुनील बजाज,संजीव दीक्षित, मनोज सिंह, विजय कपूर, गुलशन धूपर,सपना जायसवाल,संजीव महाना आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here