यह सरकार योगियों की है, भोगियों की नहींः मा0 प्रभारी मंत्री,जो पिछले साठ साल में नहीं हुआ, हमने आठ साल में किया 

0
30
Oplus_131072

उन्नाव।प्रदेश सरकार के ’’सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं से जन सामान्य को परिचित कराने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर निराला प्रेक्षागृह में आयोजित त्रिदिवसीय प्रदर्शनी/मेले के दूसरे दिवस के कार्यक्रम का मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर की उपस्थिति में अवलोकन किया गया। तदोपरान्त प्रेक्षागृह सभागार में मा0 मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्मित/स्वीकृत विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही महाकुम्भ 2025 पर सूचना विभाग द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा आठ वर्ष में जनपद में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि इनवेस्ट यूपी के तहत रू0 22333 करोड़ औद्योगिक निवेश हुआ है, जिसके सापेक्ष 115224 रोजगार सृजित हुए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रू0 1560 करोड़ की धनराशि से 573397 किसान लाभान्वित हुए है। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 895685 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं तथा रू0 608 करोड़ की धनराशि से 48198 लाभार्थियों का उपचार कराया गया।
इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा इनवेस्ट यूपी के तहत जनपद में निवेश करने वाले 04 उद्यमियों/निवेशकों को सम्मानित किया गया तथा बेसिक शिक्षा में मिशन निपुण के अन्तर्गत निपुण हो चुके 20 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र, नए सत्र की पाठ्य पुस्तकों का वितरण, 05 दिव्यांग छात्रों को ब्रेल किट का वितरण, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य/कोविड के 04 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, सीएम युवा योजना के 20 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र/डेमो चैक का वितरण, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 10 पाॅपकाॅर्न एवं 08 दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण, 03 उत्कृष्ट किसानों का सम्मान, विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के 05 लाभार्थियों को टैबलेट, फाइलेरिया रोगियों को किट, दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर रूफटाॅप आवंटन पत्र, कुशल श्रमिकों को एफडीआर, अटल आवासीय विद्यालय में चयनित 33 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पूर्ति विभाग द्वारा 04 लाभार्थियों को अनत्योदय कार्ड तथा कृषि विभाग की योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग संेटर के माध्यम से इंदेमऊ गांव के राकेश कुमार को टैªक्टर की चाभी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि यह सरकार योगियों की सरकार है, भोगियों की नहीं। पिछली सरकारें साठ वर्ष में जो नहीं कर पायी, हमने वह आठ वर्ष में करके दिखाया है। पहले कानून सिसकता था, अपराधी हंसते थे अब अपराधी सिसकते हैं और कानून हंसता है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार सेेफ्टी, कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रीसिटी पर विशेष ध्यान दे रही है। परिवर्तन इस कदर है कि पहले बिजली आने पर अखबार में छपता था अब बिजली जाने पर अखबार में छपता है। मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत उन्नाव श्रीमती शकुन सिंह ने कहा कि उन्नाव शिक्षा, उद्योग, व्यपार सभी दिशाओं में प्रगति कर रहा है। मा0 विधायक पुरवा श्री अनिल सिंह ने कहा कि देश का सबसे बड़ा औद्योगिक गलियारा उन्नाव व हमारे विधानसभा क्षेत्र पुरवा में बन रहा है जिसमें नीदरलैंड की हेनकेन, संयुक्त अरब अमीरात की एक्वाकल्चर एवं पोलैंड की केनपैक आदि कम्पनियां लगभग रू0 9000 करोड़ का निवेश कर रही हैं। यह हम सब के लिए प्रसन्नता का विषय है। मा0 विधायक मोहान श्री बृजेश रावत ने कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। मा0 विधायक सफीपुर श्री बम्बालाल दिवाकर ने कहा कि पिछले आठ साल बेमिसाल रहे हैं। मा0 विधायक बांगरमऊ श्री श्रीकान्त कटियार ने कहा कि सरकार सुरक्षा, सुशासन और सेवा की नीति पर अडिग होकर अमल कर रही है। मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अनुराग अवस्थी ने कहा कि हमारी सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है। मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता एवं मा0 विधायक भगवन्त नगर श्री आशुतोष शुक्ला ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी द्वारा जनपद में किए जा रहे नवाचार व अभिनव प्रयासों यथा जन संवाद अभियान, कोड योगी एआई प्रोग्राम, ग्राम ज्ञानालय, मिशन जागृति, न्यायालय आपके द्वार आदि की सराहना की।
कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, बेसिक शिक्षा परिषद की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयीं। कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वनाथ तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सदस्य प्रदेश कार्यसमिति श्री आनन्द अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुशील कुमार गोंड, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय, पीडी श्री तेजवंत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एस0पी0 सिंह, सहायक श्रमायुक्त श्री एस0एन नागेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री ज्योति द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग श्रीमती करूणा राय, जिला पर्यटन अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग श्री शैलेन्द्र कुमार, एलडीएम श्री सुनील वर्मा, जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार एवं अन्य अधिकारी व शिक्षक गण आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here