उन्नाव। के शुक्लागंज में प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत नगर में डाली जा रही पाइपलाइन के बाद से नगर की दुर्दशा बेहद बद से बदतर हो गई है। फिर भी पालिका के कान में जरा सी भी जू नहीं रेंग रही है। मरहाला चौराहा से लेकर पूरे नगर में जगह जगह खुदाई कर डाली जा रही पाइप लाइनों से सड़के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उन सड़कों को जैसे तैसे उल्टा सीधा पुरानी ईंटों का इस्तेमाल करके कही कही बना दिया गया है। मगर सड़कों गंदगी और धूल का अंबार जमा है। ऐसे में पालिका को सफाई कर्मियों को निर्देशित करना चाहिए कि वह नगर पालिका गंगाघाट के हर वार्ड में सड़कों से लेकर गलियों तक ठीक से सफाई कराई जाए और टैंकरों के माध्यम से सड़कों पर जल का छिड़काव कराया जाए ताकि सड़कों पर प्रदूषण जैसी उड़ रही धूल से लोगों को दमा आदि बीमारियों से बचाया जा सके। मगर अंधी बहरी नगर पालिका के अंधे बहरे अधिकारियों को कुछ दिखता ही कहा है। हर वार्डों में गंदगी का अम्बर लगा है। सफाई कर्मी रोजाना थोड़ी बहुत सफाई करके नगर के घरों में प्राइवेट सफाई का कार्य करते रहे है। राजधानी मार्ग की मेन सड़क को छोड़ नगर के कुछ ही ऐसे वार्ड होंगे जहां ठीक से सफाई होती होगी। बाकी नगर की दुर्दशा ही सब बया कर रही है बताते की कोई जरूरत नहीं है।