विद्यालय स्टाफ पर बच्चे की मानसिक प्रताड़ना का आरोप

0
30
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ के एक निजी विद्यालय में अध्यनरत एक छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर विद्यालय स्टाफ पर बच्चे की मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

थाना क्षेत्र फतेहपुर चौरासी के गांव अलौलापुर निवासी प्रेमकुमार पुत्र रामप्रकाश ने बांगरमऊ पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनका पुत्र प्रत्यूष कुमार बांगरमऊ नगर के माढापुर रोड स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ता है। पूर्व में स्कूल की तरफ से फोन द्वारा सूचना मिली कि बच्चे का स्वास्थ्य खराब है तो मौके पर पहुंचे उनके बड़े पुत्र ने बच्चे को दर्द से तड़पता हुआ पाया इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा जानबूझकर बच्चे को छुट्टी देने में देरी की गई इसके अलावा बच्चे को बीमार होने के बावजूद भी स्कूल शिक्षकों ने बच्चे की जमकर पिटाई की और स्कूल के खेल मैदान में खड़ा किया साथ ही फीस जमा होने के बावजूद भी परीक्षा के समय पेपर देरी से करवाया गया उक्त समस्याओं सहित मानसिक प्रताड़ना व अभद्र व्यवहार करने साथ ही जानमाल की धमकी आदि देने का आरोप लगाते हुए पिता ने विद्यालय प्रबंधन के कई लोगो को नामित करते हुए कार्यवाही की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here