फतेहपुर में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का बहिष्कार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पर बदसलूकी का आरोप

0
23
Oplus_131072

फतेहपुर। जिले में पूर्व सैनिकों के सम्मान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का पूर्व सैनिकों ने बहिष्कार कर दिया। आयोजन में शामिल होने पहुंचे सैनिकों और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के बीच तीखी बहस हो गई। दरअसल, जिले के पूर्व सैनिक समारोह में तय समय पर पहुंचे, लेकिन सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी अनुशासनहीनता की हदें पार करते हुए लोअर और बनियान में घूम रहे थे। जब तीन संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई और बातचीत करनी चाही, तो अधिकारी भड़क गए।

बात इतनी बढ़ गई कि पूर्व सैनिकों को ‘गेट आउट’ तक कह दिया गया। विरोध कर रहे पूर्व सैनिकों में हिंदी समाचार पत्र और चैनल ‘सच का अंजाम’ के सह-संपादक जागेश्वर फौजी भी शामिल थे। जब उन्होंने बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो सेवानिवृत्त कर्नल दिनेश कुमार शर्मा ने उनका मोबाइल छीनकर फेंकने की कोशिश की जिससे पूर्व सैनिक कार्यक्रम स्थल से बाहर गेट पर आ गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज से आए अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर अतुल सिंह जी को सभी सैनिकों ने रोक कर उनका घटना के बारे में अवगत करवाया तो उन्होने आश्वासन दिया ।
इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष कैप्टन पीतांबर सिंह जी उनके साथ उनके संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जिला फतेहपुर के जिला अध्यक्ष कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान जी उनके संगठन के पदाधिकारी और सदस्य वेटरन इंडियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार कुमार सिंह राठौर जी और उनके संगठन के अन्य पदअधिकारी और सदस्यों के अलावा भारी संख्या में अधिकारी और सैनिकों के अलावा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी हवलदार कोटेश्वर शुक्ला जी भी मौजूद रहे ।

फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका टीम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here