उन्नाव।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तहसील स्तर पर ब्लॉक स्तरीय संबंधित विभागों की टीटीएफ बैठक का आयोजन आज बांगरमऊ तहसील के जन सभागार में किया गया।
यूनिसेफ की संजू झा व डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आगामी 1 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा साथ ही 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। इस बैठक में 01 से 02 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण का प्रतिरोध करने वाले परिवारों को प्रोत्साहित किए जाने तथा बी०एच०एस०एन०डी० सत्रों पर लॉजिस्टिक की कमी तथा उपलब्धता पर भी समीक्षा व चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारियों और उनके कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार वैभव अग्रवाल, पूर्ति निरीक्षक शुभम गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंज मुरादाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मंजेश पटेल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सचान, यूनिसेफ की संजू झा, नगर पंचायत गंज मुरादाबाद से फजलुर्रहमान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।