उन्नाव।पडरी के प्राचीन बालेश्वरी मंदिर में चल रहे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन राम लीला का मंचन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकारों के जीवंत अभिनय को देख कर दर्शक मंत्र मुग्ध रहे। पूर्व प्रधान छन्नू लाल त्रिवेदी द्वारा किए गए जनक विलाप के अभिनय को देख कर दर्शक भी गमगीन हो गए। वही शिव धनुष के खंडन से क्रोधित परशुराम से लक्ष्मण के बीच हुईतीखी नोंकझोंक दर्शकों को खूब भाई।
इसके अलावा रावण बाणासुर संवाद कोभी लोगो को सराहा।
राम का अभिनय अभिनव कुमारलक्ष्मण दया बाजपेई विश्वामित्र कृष्ण स्वरूप शुक्ला जनक रावण ओमप्रकाश त्रिवेदी बाणासुर अन्नू शुक्ला परशुराम पंडित कुलदीप व्यास जी सुदेश शास्त्रीकौशिक तथा विदूषक की भूमिका में टिंकू कानपुरी रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने भगवान राम की झांकी की आरती उतारी।
ललित मिश्रा, मनीष अवस्थी ,सुनील दीक्षित, विकास मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य , राजन शुक्ल, भोला त्रिवेदी,दीनू त्रिवेदी, रानू त्रिवेदी प्रधान, योगेंद्र प्रताप सिंह, उत्तम लोधी रहे।