उन्नाव ।उत्तर प्रदेश सरकार के सफल आठ वर्ष एवं भारत सरकार के सफल दस वर्ष पूर्ण होने पर ब्लाक परिसर मियाँगंज में यूपी भारत का ग्रोथ इंजन पर आधारित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह राजू एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुप्ता बब्लू ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं क्षय रोग दिवस के तहत टीबी से ग्रसित दस मरीजों को पोषण पोटली ब्लाक प्रमख धर्मेन्द्र सिंह एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता बब्लू व वरिष्ठ उपचार पर्वेक्षक रामप्रकाश यादव ने प्रदान किया और बताया कि प्रतिमाह इन मरीजों को ये पोषण पोटली मिलती रहेगी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गये हैं सभी से जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी भी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार पर्वेक्षक रामप्रकाश यादव, डॉ इमरान, वीरपाल सिंह, बैरागी यादव, पंकज गौड़, अंकित, दीपक सहित अन्य लोग उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सुमित मिश्रा ने किया।