उन्नाव।जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक गांव की 21 वर्षीय युवती ने मंगलवार सुबह विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शादी तय होने के बावजूद प्रेमी से था संबंध
सूत्रों के अनुसार, मृतका की शादी मई में तय थी, लेकिन उसका गांव के ही 25 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि जातिगत भेदभाव के कारण दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे।
प्रेमी ने छीना मोबाइल, की मारपीट
सोमवार को प्रेमी ने युवती का मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। इस घटना से आहत होकर युवती ने मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे विषाक्त पदार्थ खा लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब उसने परिजनों को पूरी घटना बताई।
पुलिस कर रही जांच, आरोपी से पूछताछ जारी
स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है, वहीं युवती के परिजनों से भी बयान लिए जा रहे हैं।