थानाध्यक्ष सजेती की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार नवरात्रि व रमजान के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक संपन्न

0
25
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थानाध्यक्ष कमलेश की अध्यक्षता में मंगलवार को सजेती थाना परिसर में आगामी त्यौहार नवरात्रि व रमजान के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आगामी नवरात्रि के त्यौहार में सीमित ध्वनि से डीजे साउंड बजाकर जागरण दुर्गा पूजा पाठ कर अपना त्यौहार मनाएं साथ ही बताया कि रमजान में नमाजी लोग मस्जिद के बाहर नमाज न अदा करें यदि मस्जिद में जगह कम है तो दो बार में नमाज अदा करें साथ ही बीते होली त्यौहार के शांतिपूर्ण से मनाने पर सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते आगामी त्यौहार को भी शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की,साथ ही त्योहारों में हुड़दंगियों पर नजर रखकर तत्काल थाने में सूचना देने की बात कही जिन पर त्वरित अंकुश लगाने के साथ बड़ी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया साथ त्यौहार में झगड़ा फसाद से बचकर आपस में एक दूसरे की खुशियां बांटें बीते समय में कुछ चौराहों से लेकर गांव मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने में सहयोग के लिए कहा साथ ही बताया कि त्रिनेत्र डिजिटल के बढ़ावा के लिए नयवेली द्वारा तिरहर क्षेत्रों के पिछड़े गांवों में 10 सोलर कैमरे लगाए जाएंगे जो बिना बिजली के संचालित होंगे बैठक में पहुंचे सभी लोगों को अपनी समस्या को बेहिचक,बताने के लिए कहा जिस पर सदस्य जिला पंचायत शिवनाथ निषाद सहित कई लोगों ने थानाध्यक्ष कमलेश राय की त्वरित कार्रवाई व सी सीटीवी (त्रिनेत्र) अभियान से किए गए अनावरण कार्यकुशलता की सराहना की कुछ लोगों ने गांवों में आगामी त्यौहार को लेकर सफाई न होने की बात कही जिस थानाध्यक्ष ने संबंधित प्रधान व सचिव से बात कर सफाई कराने और उनके भी न सुनने पर स्वयं के पैसे से सफाई कराने का आश्वासन दिया साथ ही संभ्रांतों द्वारा शिकायत पर कुछ चिंहित स्थानों पर पीआर वी प्वाइंट बनाकर शोहदों पर नजर रखने के लिए आश्वस्त किया इस पर अपना सीयूजी मो न. सार्वजनिक करते हुए त्वरित सूचना करने अपील की।

बैठक संपन्न होने के बाद सभी बैठक पहुंचे पुलिस मित्रों व संभ्रांतों को पुलिस कमिश्नरेट की चौथी वर्ष गाँठ पर आयोजित अन्नपूर्णा रसोई पर पुलिस ने भोजन करने की अपील की, शाम को सभी पुलिस मित्रों व संभ्रांतों के साथ पुलिस ने भी थाना परिसर में निर्मित अन्न पूर्णा रसोई के भोजन का आनंद लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here