किसान परेशान सब्जियां बिक रही कूड़े के दाम,किसान और व्यापारी सब्जियां सड़क पर फेंकने को मजबूर

0
50
Oplus_131072

कानपुर। चकेरी रूमा थोक सब्जी मंडी में कमरतोड़ महंगाई के चलते फसल उगाने वाला किसान और व्यापारी परेशान कानपुर के रामादेवी थोक सब्जी मंडी को नगर निगम द्वारा चकेरी थोक सब्जी मंडी बनाने के बाद भी कुछ व्यापारी नगर निगम के आदेशों कि धज्जियां उड़ाते हुए फुटकर व्यापार के नाम से रामदेवी ओवर ब्रिज के नीचे थोक सब्जी मंडी का व्यापार खोल कर बैठे हुए है जबकि चकेरी थोक सब्जी मंडी पर आने वाले किसानों और व्यापारियों को ठेंगा दिखाया जा रहा जिससे किसानों का माल न बिक पाने पर सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर हैं। और अपने घर परिवार का पालन पोषण करने में किसान और व्यापारी अत्यधिक दुखदाई पीड़ा में दिखाई पड़ रहा है

वही चकेरी रूमा थोक सब्जी मंडी में मंगलवार व्यापारियों और किसानों ने मिलकर शासन प्रशासन से अपनी मांग रखकर गुहार लगाई है
चकेरी थोक सब्जी मंडी में आवंटित 94 दुकानों में केवल 40 दुकानें खोली जा रही और लगभग 50 से 60 दुकानें रामादेवी ओवर ब्रिज के नीचे अवैध तरीके से कब्जा कर अतिक्रमण फैलाया जा रहा वही आवंटित दुकानों को न खोल कर किसानों और अन्य व्यापारियों के साथ छल कर व्यापार को नष्ट किया जा रहा है
एक तरफ थोक सब्जी मंडी चकेरी समिति अध्यक्ष आनंद सिंह महामंत्री राजकुमार कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबलू कुशवाहा मंत्री रवि सिंह व्यापारी बगड़ महेंद्र कुशवाहा विजय सिंह ताज मोहम्मद भोला कृपाशंकर, देशराज, जितेंद्र कुमार, हरिकेश, शिवशंकर, छोटे सिंह, भुल्ली, राम सिंह यादव, कल्लू निषाद, शीलू, मल्हे, रतिराम, नहकऊ दादा, मद्रासी, आदि लोगों ने मिलकर नगर निगम अधिकारी अनिरुद्ध सिंह से न्याय संगत कार्यवाही कि आवाज उठाई है। जिस पर किसानों और व्यापारियों का लाभ हो सके किसानों द्वारा उगाई गई सब्जियों का थोक सब्जी मंडी में व्यापार किया जा सके।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here