बाइक नील गाय से टकराई,बाइक सवार युवक की मौत

0
35
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।चांदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेउरी जलाल पुर गांव नजदीक बाइक सवार व नील गाय की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत। जानकारी के अनुसार बता दे की विनय कुमार पुत्र स्व जय नरायण उम्र 17 वर्ष निवासी अमौली घर से रविवार की शाम को अपनी बहन को लेने सरकंडी गांव जा रहा था तभी अमौली बिंदकी रोड के बीच नेउरी जलालपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार बाइक के सामने से नील गाय आ कर टकरा गया बाइक सवार रोड में जा गिरा राहगीरों द्वारा घटना की सूचना स्वजनों युवक को दी मौके में पहुँचे स्वजनों ने युवक की हालत नाजुक देख आनन फानन निजी वाहन द्वारा कानपुर हैलट अस्पताल में लेजाकर ईलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ प्रथम उपचार के बाद ही युवक की मौत हो गयी।मौत की खबर स्वजनों सहित परिजनों को मिलते ही माँ बहन रोते बिलखते रहे पिता का सात वर्ष पूर्व निधन हो गया था।मृतक के एक बहन और तीन भाई थे जो सभी भाई मजदूरी करके घर का पालन पोषण करते थे।

मृतक विनय फाइल फ़ोटो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here