उन्नाव।अजगैन-हसनगंज मार्ग पर फरहदपुर की पुलिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें डंपर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि डंपर ट्रक बाइक सवार के सिर को रौंदता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान अभिषेक त्रिवेदी (22 वर्ष), पुत्र प्रताप नारायण त्रिवेदी, निवासी चमरौली, कोतवाली अजगैन के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।