समाज वादी चिन्तक डाo राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण व नमन करके जयंती मनाई गई

0
24
Oplus_131072

उन्नाव।समाजवादी पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस में सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में समाज वादी चिन्तक डाo राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण व नमन करके जयंती मनाई गई।

सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने लोहिया जी पर प्रकाश डालते हुए कहा लोहिया जी कहा करते थे कि जो सो रहा है, उसे जगाया जा सकता है, लेकिन जो जागते हुए भी बेहोश बना रहना चाहता है, उसका कोई इलाज नहीं ,सामाजिक न्याय, समानता और सशक्त लोकतंत्र के प्रहरी डॉ. राम मनोहर लोहिया ने ताउम्र गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका विचार और उनकी क्रांतिकारी सोच आज भी हमें अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती है। हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए एक न्यायसंगत, समतामूलक और समाजवादी भारत के निर्माण का संकल्प ले।
श्री यादव ने कहा कि डॉ० लोहिया जी ने सरकारी जुल्म के खिलाफ सदैव आवाज उठाते रहे उनका कहना था कि संघर्ष को अपना हथियार बनाएं उनकी सप्तक्रांति आज भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवजवानो और मजदूरों के लिए संघर्ष किया।आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व विधायक रामकुमार, राजेश कुमार साधु यादव, नरेंद्र लोधी,हाजी सैय्द इरफान, राम बहादुर यादव, अमन अन्जुम, लकी यादव, अंकित यादव,मनीष सैनी, पंकज यादव,मोoअकरम, गोबिंद यादव, शिवशंकर गौतम, प्रेम सिंह छोटे लाल भारतीय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here