उन्नाव।न्योतनी नगर पंचायत न्योतनी में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण अधूरा होने के बावजूद ठेकेदार को पूरा भुगतान करने का मामला सामने आया है। इस पर अधिशासी अधिकारी (ईओ) संतोष चतुर्वेदी ने ठेकेदार और जूनियर इंजीनियर (जेई) प्रवीण कटियार को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया है।
क्या है मामला?
वित्तीय वर्ष 2022-23 में नगर विकास योजना के तहत 29 लाख रुपये की लागत से अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए बजट जारी किया गया था। ठेका सिंह टाइल्स, शेखूपुर को दिया गया था। ठेकेदार को लोहे का गेट, सबमर्सिबल पंप, दीवार, शौचालय, पानी की टंकी और इंटरलॉकिंग का कार्य करना था। दो साल बीतने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है, लेकिन संस्था को पूरा भुगतान कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के बाद प्रशासन की कार्रवाई
मामले की खबरें मीडिया में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया। शनिवार दोपहर ईओ संतोष चतुर्वेदी ने स्थल का निरीक्षण किया और काम अधूरा पाए जाने पर जेई और ठेकेदार को नोटिस जारी किया।
ईओ ने कहा कि अगर तीन दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत में लंबे समय से इस तरह की धांधलियां चल रही हैं, लेकिन इस बार मामला उजागर होने के बाद जांच की उम्मीद जगी है।
अब देखना होगा कि क्या प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई करेगा या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।