पुरवा,उन्नाव।असोहा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरेहटा अचली में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट संकल्प से शिखर तक सरोजिनीनगर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल आज 11 बजे खसरवारा और हिन्दूखेड़ा के बीच खेला गया। यह मैच 16-16 ओवरों का खेला गया। खसरवारा की टीम ने ट्रॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। खसरवारा की टीम ने 12.3ओवर में महज 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिन्दूखेड़ा की टीम ने महज 8 ओवर में 2 विकेट खोकर फाइनल मुकाबले को अपने नाम कर लिया। हिन्दूखेडा की तरफ से आकाश ने 75 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बन गये। मैन ऑफ द सीरीज अभय रहे। आयोजक सुभाष चंद्र शुक्ला व उज्जवल सिंह राठौर ने सभी टीमो का अभिवादन किया। वही मुख्यअतिथि के रूप में पुरुस्कार वितरण करने आये नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख रवि प्रताप सिंह साथ रहे प्रधान प्रतिनिधि भागू सिंह,सत्य प्रकाश तिवारी ,पंकज मिश्रा,अवध सिंह,रमाकान्त तिवारी, राघवेंद्र सिंह, सुमित त्रिवेदी,आशीष,शिवम,अचल,सत्यम,आशू, रवि रानू मोनू सभी ने दोनों टीमो को मेडल पहनाकर ट्रॉफी दी। वही हजारो की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने फाइनल मैच के मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।