फूड कोस्टा हुक्का बार और पिज्जा केव पर पुलिस ने की छापेमारी, मानकों के उल्लंघन पर कार्यवाही

0
22
Oplus_131072

उन्नाव।रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित फूड कोस्टा हुक्का बार और पिज्जा केव पर पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर सख्त कार्यवाही की है। यह दोनों रेस्टोरेंट सर सैयद पब्लिक स्कूल के सामने स्थित हैं और बिना मानकों का पालन किए संचालित किए जा रहे थे।

मानक के विहीन हो रहे संचालन पर हुई कार्यवाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि ये दोनों स्थान स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं। जांच के दौरान पुलिस को कई खामियां मिलीं, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जरूरी निर्देश जारी किए।
छात्रों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर चिंता
स्कूल के पास हुक्का बार का संचालन होने से छात्रों और स्थानीय निवासियों में काफी नाराजगी थी। इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी गैर-कानूनी और नियमों का उल्लंघन करने वाले स्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने की चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे अन्य रेस्टोरेंट और हुक्का बारों पर भी नजर रखी जा रही है। और आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here