उन्नाव।बांगरमऊ नगर के पश्चिमी छोर कल्याणी नदी के निकट स्थित शीतला माता के मन्दिर में शीतलाष्टमी के मौके पर मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के हजारों की तादाद में श्रद्धालु देवी जी का दर्शन एवं पूजन करने उमड़े। इनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही। इस मौके पर भंडारा भी हुआ जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
शीतला माता के मन्दिर पर आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगीं। श्रद्धालु भक्त माता को बासी पूड़ी, अठौरी, हलवा, मीठा आदि का भोग लगाया । इस अवसर पर मन्दिर को आकर्षक ढंग से फूलों से सजाया गया था। मन्दिर प्रांगण में फूल माला, मिठाई, खिलौना सहित अन्य रोजमर्रा में इस्तेमाल आने वाली चीजों की दर्जनों दुकानें भी लगी। जिन पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चों के साथ खरीददारी करती रहीं। मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से सभी आगंतुकों को हलवा का भोग प्रसाद देर रात तक वितरित किया जाता रहा। इसके अलावा भक्तों की ओर से भंडारा आयोजित किया गया जिसमे पूड़ी सब्जी का प्रसाद भक्तों में बांटा जाता रहा।