उन्नाव।नियत स्थान पर कार खड़ी कर बाइक से घर लौट रहे युवक का शव बाइक समेत गांव से कुछ दूरी पर खंती में पाया गया पत्नी से विवाद की बात कहते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गपचियापुर निवासी 30 वर्षीय अशोक पुत्र छोटेलाल निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे कर्मियों को लाने ले जाने हेतु कार चलाता है इसी क्रम में शुक्रवार को वह गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य निपटाकर बांगरमऊ में नियत स्थान पर कार खड़ी कर बाइक से घर लौट रहा था किंतु वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे तभी शनिवार की अलसुबह गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिरधरपुर से बल्लापुर जाने वाले मार्ग पर एक मोड़ पर खंती में बाइक समेत उसका शव पड़ा देखा गया जिसकी खबर से मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया लोग उसकी हत्या की आशंका जताते हुए चर्चा करने लगे।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।