आकस्मिक परिस्थितियों के द्रष्टिगत दंगा,बलवा नियंत्रण हेतु किया गया अभ्यास

0
34
Oplus_131072

उन्नाव।आकस्मिक परिस्थितियों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित /भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक व अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी पुरवा की उपस्थिती में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव परेड ग्राउंड में अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ दंगा नियन्त्रण का पूर्वाभ्यास किया गया।

इस दौरान विधि विरुद्ध भीड़ को तितर बितर करने के लिये रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबन्ध जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टियर स्मोक सेल, नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन परिस्थितियों में किस प्रकार प्रयोग करना है, की जानकारी दी गई। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाये गये तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here