त्रिदिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन प्रत्येक स्तर पर सफलता पूर्वक सुनिश्चित कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये

0
24
Oplus_131072

उन्नाव।प्रदेश सरकार के ’’सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तर, तहसील स्तर व विकास खण्ड स्तर पर 25, 26 व 27 मार्च 2025 को समारोह/प्रदर्शनी आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं से जन सामान्य को परिचित कराने के उद्देश्य से कलेक्टेªट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार के दस वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी गृह विभाग सहित सभी विभागों द्वारा लगायी जायेगी। सभी कार्यक्रमों को केन्द्र सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों को राज्य सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों से जोड़कर ’’यूपीः भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम को केन्द्र में रखते हुए भव्यता के साथ आयोजित कराया जायेगा। इस त्रिदिवसीय मेले एवं प्रदर्शनी में विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। ऋण एवं रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा तथा फूड-कोड एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक विभाग के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। त्रिदिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन प्रत्येक स्तर पर सफलता पूर्वक सुनिश्चित कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये है। सभी को निर्देशित किया गया है कि अपनी-अपनी विभागीय कार्ययोजना तैयार कर शासन की मंशा के अनुरूप उक्त मेलो का आयोजन सफलता पूर्वक कराना सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुशील कुमार गोंड, नगर मजिस्टेªट श्री राजीव राज, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राज बहादुर सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here