फतेहपुर। खागा-किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान सतनरैनी रेलवे स्टेशन के पास बैठे अनसन में बोले जब तक अन्ना जानवरों व बिजली की समस्या का निस्तारण नही होगा जब तक यहां से नही हटूंगा।
तहसील के खागा उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी खागा एवम खागा कोतवाल मनाने में जुटे।
फ़तेहपुर मुख्यविकाश अधिकारी , अपर जिलाधिकारी व अपरपुलिस अधीक्षक के मौके पर आने के लिये अड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले जब तक हमारे किसान भाइयों की समस्याओं का निस्तारण नही होगा मैं यहां से नही हटूंगा।
इस महापंचायत पर क्षेत्रीय किसान भारी संख्या मौजूद रहे।