उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम हूसेपुर में बीते बुधवार की शाम प्रमुख समाजसेवी आनंद कुमार कुशवाहा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में फाक टोलियों द्वारा जवाबी फाग गायन किया गया। बाद में समारोह में शामिल सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर खुशियां बांटी और मुंह मीठा कराया। समारोह में करीब आधा सैकड़ा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शामिल होकर सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। समारोह में कानपुर के प्रमुख समाजसेवी इमरान सिद्दीकी ने कहा कि समाज में गंगा जमुनी तहजीब से ही हमारा भारत देश विश्व में सर्वोच्च शिखर पर पहुंच सकता है। समारोह में डॉ रामपाल कुशवाहा, सत्यपाल, डॉ सईद, विजय पाल कुशवाहा प्रधान, प्यारेलाल, सुरेश निषाद प्रधान, अर्पित कोटेदार, शिवकुमार कोटेदार, जंग बहादुर कुशवाहा व रामू कनौजिया आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।