उन्नाव।सदर विधान सभा नगर क्षेत्र के मोहल्ला क़ासिम नगर निवासी शरीफ पुत्र अयूब की विगत दिनों अकस्मात दुःखद मृत्यु हो गई थी।
सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने मृतक शरीफ के घर पहुंचकर दुखी परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिवार को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की तथा आगे भी परिवार के साथ हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
श्री यादव ने परिजनों से कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा मृतक के परिवार जनों को हर संभव सहायता दिलाने को लेकर आश्वस्त किया एवं भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ी है और हमेशा रहेगी।
इस मौके पर जिला सचिव हाजी सैय्यद इरफान,जिला सचिव शिवशंकर गौतम,पूर्व उपाध्यक्ष अफजाल अहमद,युवजन सभा ज़िलाध्यक्ष अमन अंजुम,लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री,सदर विधानसभा अध्यक्ष मनीष सैनी,नगर अध्यक्ष पंकज लोधी,प्रेम सिंह यादव,छोटेलाल भारतीय,सभासद फहद,मैनाज,शादाब, सैफ, शमीम, अस्फ़ात, नफीस, सदब आदि लोग मौजूद रहे।