पवन सक्सेना को चित्रगुप्त अखाड़ा वृंदावन का मुख्य सलाहकार घोषित कर किया गया सम्मानित

0
29
Oplus_131072

कानपुर।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कानपुर कार्यालय में एडवोकेट पवन सक्सेना को श्री चित्रगुप्त अखाड़ा एवं श्री चित्रगुप्त पीठ वृन्दावन का मुख्य सलाहकार बनाए जाने पर फूलों की माला एवं पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

मुख्य सलाहकार पवन सक्सेना ने बताया कि सनातन सम्राट स्वामी चक्रपाणि महाराज एवं श्री चित्र गुप्ता आचार्य सच्चिदानंद पशुपति द्वारा मुझे मुख्य सलाहकार श्री चित्रगुप्त अखाड़ा एवं श्री चित्रगुप्त पीठ वृन्दावन घोषित किया है,इस दिये गये पद के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संगठन को प्रत्येक युवाओं तक पहुंचाकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को और भी मजबूत करने का काम करेंगे तथा किसी की भी समस्याओं को जानकर उनके निदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि एक अखाड़ा शैव साधकों का है एक अखाड़ा वैष्णव साधकों का है एक अखाड़ा किन्नर साधकों का है जबकि श्री चित्रगुप्त अखाड़ा सबका है ब्राम्हण क्षत्रिय वैश्य शूद्र सबके लिए समान विचारधारा रखता है,
जिस तरह भगवान श्री चित्रगुप्त जी सभी प्राणियों के कर्मों का लेखा जोखा रखते है उसी प्रकार श्री चित्रगुप्त अखाड़ा सभी प्राणियों के लिए समान विचारधारा रखता है। इनकी नियुक्ति से कायस्थ समाज में खुशी का माहौल देखन को मिला साथी कई नेता गणों ने भी बधाई दिया।
मुख्य सलाहकार पवन सक्सेना ने बताया कि समाज के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और आगे भी निरंतर समाज के लिए कार्य करते रहेंगे आज मुझे जो पद मिला है उसका सम्मान करता हूं एवं निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से कार्य करूंगा और पूरी क्षमता के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। महासभा इस विचारधारा में विश्वास रखती है कि कायस्थों का सभी दिशाओं मे संतुलित विकास होना चाहिए, जिससे इस जाति की सदियों पुरानी शाख,शोभा,और प्रतिष्ठा बनी रहे,और इस ध्येय की प्राप्ति के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा व अखिल भारतीय युवा प्रकोष्ठ सदैव तत्परता से कार्य कर रही है।
समाज के युवा शक्ति को पूरे प्रदेश में समाज हित में कार्य करने एवं शिक्षा,एकता,संघर्ष और स्वाभिमान के प्रति जागरूक करने का हर संभव प्रयास करने के साथ ही समाज के प्रत्येक युवाओं को इस मुहिम में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय युवा प्रकोष्ठ एडवोकेट पंकज श्रीवास्तव, हिमांशु निगम,ऋषभ निगम, विजय,संदीप,सुमित, समरजीत, मोनू,रोहित,अब्दुल बारिक,नीरज राजपूत,अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here