शिक्षा के प्रति लगन और परिश्रम से बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है

0
26

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के संडीला मार्ग रेलवे क्रासिंग के निकट निवासी दिनेश चंद्र के मेधावी पुत्र नितिन कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक पद पर चयनित होकर नगर एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका परिवार मूलतः क्षेत्र के ग्राम हरईपुर का निवासी है।

बिहार लोक सेवा आयोग से जिला मधुबनी में इतिहास प्रवक्ता के पद पर चयनित नितिन कुमार ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा संडीला मार्ग स्थित आर एस इंटर कालेज आंबापारा से हुई है। जबकि उन्होंने स्नातक और परास्नातक की शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रहण की है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और बैंक में कार्यरत अपने बड़े भाई को दिया है। उनकी मां गृहणी तथा पिता किसान हैं। उन्हें नियुक्ति पत्र मिलते ही नगर एवं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा के प्रति लगन और परिश्रम से बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here