पुरवा,उन्नाव।बुधवार सुबह असोहा थाना क्षेत्र के कालू खेड़ा स्थित नई बाजार प्रांगण मे अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे कालूखेड़ा चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर ने जांच पड़ताल की। जांच मे पता चला की मृतक का नाम वीरेंद्र उर्फ छोटू 45 वर्ष पुत्र सिद्धू निवासी अमलौरा थाना रेयोसा जनपद सीतापुर का रहने वाला है। वीरेंद्र बीते लगभग पांच वर्षों से यही रहकर मांगता रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
एसओ विमल कांत गोयल ने बताया की शव बाजार प्रांगण मे पड़ा मिला था जिसको पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और सीतापुर मे संबंधित थाने को सूचना दे दी गयी है।