पुरवा,उन्नाव ।गत दिनों असोहा ब्लाक की ग्राम पंचायत कांथा स्थित गौशाला में राष्ट्रीय गौ रंक्षा के चेयरमैन ने औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें वहां पर कई तरह की कमियां पायी गयी थी। यहां तक कि गौशाला में कई गौ वंशो की दुर्दशा देखकर चेयर मैन देवेन्द्र तिवारी दुखी हुए।गौशाला में कयी गाएं तड़फ रही थी। कइयों की हालत यह थी कि वह भूख से चल तक नहीं पा रही थी, राष्ट्रीय गौ रंक्षा के चेयर मैन यह सब देख ही रहे थे कि वहां पर कांथा के प्रधान आ धमके और चेयर मैन के साथ बहस किया। चेयर मैन का आरोप है कि प्रधान ने उनसे बदसलू की। बताते चलें कि असोहा ही नही पूरे जनपद के अधिकांश गौशालाओं में गौ वंशो की हालत दयनीय हालत में है।लेकिन जुम्मेदारो पर इसका कोई फर्क नही है, फिलहाल असोहा ब्लाकक्षेत्र के कुछ प्रधानो ने जिनकी पंचायतो में गौशाला है राष्ट्रीय गौ रंक्षा के चेयर मैन के गौशालाओं मे निरीक्षण पर एतराज़ कर खंड बिकास अधिकारी को ज्ञापन दिया है।