नगर पालिका परिषद ने शुरू कराई नाइट स्वीपिंग प्रतिदिन रात सात बजे से दस बजे तक चलेगा अभियान

0
24
Oplus_131072

फतेहपुर।नगर पालिका परिषद फतेहपुर में नाइट स्वीपिंग सफाई चालू हो गई। जो रात में सात बजे से दस बजे रात तक कमर्शियल एरिया में झाड़ू से सफाई कर निकले हुए कूड़े को सीधे टाटा मैजिक में भरकर उसका निस्तारण कराया गया। ऐसे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई प्रातः कालीन व सायं कालीन करने के आदेश दिए गए हैं। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सफाई टीम को रवाना किया। सफाई टीम को तीन भागों में बांटा गया है। ज्वालागंज से बांदा सागर रोड, पीरनपुर होते हुए वर्मा चौराहा से कलेक्टरगंज होते हुए हरिहरगंज क्रासिंग तक, दूसरी टीम बस स्टॉप से जीटी रोड

सफाई टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते चेयरमैन व ईओ।

होते हुए बाकरगंज, बाकरगंज से नगर पालिका तिराहे तक, तीसरी टीम रोडवेज पुलिस चौकी से आर्य समाज होते हुए चौक चौराहे, चौक चौराहे से पीलू तले चौराहे, लाल बाजार, चौगलिया, लाठी मोहाल, बाकरगंज तक सफाई करेगी। इस मौके पर सभासद मो0 आरिफ गुड्डा, आफताब अहमद, विवेक यादव, संजय लाला श्रीवास्तव, विनय तिवारी, शादाब अहमद, विवेक यादव, राम सिंह पटेल, श्यामू जायसवाल, आशीष पासवान, नफीस अहमद, कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों में अवर अभियंता जल विजय कुमार, मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर परवेज अहमद, नफ़ीसुल हक, गजंफर हुसैन भी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here