सब्जी विक्रेता हत्याकाण्ड में शामिल दो हत्यारे गिरफ्तार वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद

0
34
Oplus_131072

फतेहपुर। औंग थाना पुलिस ने सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होलापुर मोड़ से 25 वर्षीय अभयराज यादव व 19 वर्षीय साजन पासवान को पकड़ा है। अभयराज कानपुर के खोजऊपुर का रहने वाला है, जबकि साजन फतेहपुर के गंगचौली बुजुर्ग का निवासी है। आरोपियों ने बड़ाहार गांव के सब्जी विक्रेता सर्वेश कश्यप को बुधवार रात गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सर्वेश की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई

पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए हत्यारे एवं बरामद बाइक।

होंडा ड्रीम युगा मोटरसाइकिल नंबर यूपी-78ईएन/4338 के साथ ही 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मामले में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, महिला आरक्षी स्वाती यादव, कांस्टेबल विनोद द्विवेदी और सुनील कुमार शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here