उन्नाव।रेल प्रशासन रेलवे गंगा पुल की मरम्मत का काम दिनांक 20 मार्च 2025 से 30 अप्रैल तक करवाने जा रहा है और इस बीच लखनऊ से कानपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा जिसकी वजह से हज़ारों दैनिक यात्रियों को यात्रा करने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।एस. एन . शर्मा ,मंडल प्रबंधक ,,उत्तर रेलवे ,,लखनऊ को जिला यात्री संघ के अध्यक्ष मर्तजा हैदर रिजवी नें पत्र भेज कर कहा है कि आपके संज्ञान में ला रहा हु कि विगत लगभग 12 साल पहले भी रेलवे गंगा पुल पर स्लीपर बदलने का काम हुआ था तो उस समय रेल प्रशासन ने लगभग एक महीने तक मेमो ट्रेनों का संचालन लखनऊ से उन्नाव तक किया था जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हुई थी। महोदय ,,, रोज़ हज़ारों छात्र,अधिवक्तागढ़ व्यापारी, किसान ,मजदूर, कर्मचारी मेमो ट्रेन से शुक्लागंज, मगरवारा ,उन्नाव सैनिक ,अजगैन ,कुसुंभी,जैतापुर, हरौनी , पीपरसंद,अमौसी ,मानकनगर से लखनऊ से सफ़र करते है उक्त दैनिक यात्रियों और आम रेल यात्रियों की आसुविधा को देखते हुए ज़िला दैनिक यात्री संघ उन्नाव की आपसे मांग है कि दिनांक 20 मार्च 2025 से 30 अप्रैल तक मेमो ट्रेनों का संचालन लखनऊ से शुक्लागंज तक करने की ब्यवस्था जिस तरह विगत 12 साल पहले रेलवे गंगा पुल पर नए स्लीपर डालने के समय दैनिक यात्रियों की समस्या को देखे हुए रेल प्रशासन ने मेमो ट्रेनों का संचालन लखनऊ से उन्नाव तक किया था उसी तरह करने की ब्यवस्था करें।