उन्नाव।के तहसील पुरवा व कोतवाली क्षेत्र के रसीदपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 40 वर्षीय कमला के रूप में हुई, जो राम खिलावन की पत्नी थी। मंगलवार सुबह घर से निकली कमला देर तक वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ समय बाद गांव के पास खेत में एक पेड़ से उसका शव लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी।
मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी की आशंका
परिजनों के मुताबिक, कमला पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। कुछ ग्रामीणों ने आर्थिक तंगी और घरेलू विवाद को भी मौत का संभावित कारण बताया है।
पुलिस जांच में आत्महत्या की आशंका
पुरवा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि यह भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी ने महिला को आत्महत्या के लिए उकसाया तो नहीं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है।