उन्नाव।आपसी भाईचारे के लिये प्रसिद्ध रसूलाबाद होली मिलन समारोह बीडी फातिमा स्कूल में चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें हिन्दू मुस्लिम एकता का संगम रहा। होली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले लगाया। चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह होता है हम सभी हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे से गले मिलते हैं यही हमारी सभ्यता और भारतीय परंपरा की पहचान हैं। हम लोग सभी पर्व मिलजुल कर मनाते हैं । इस अवसर पर सभासद राजेश विमल, सभासद राम नरेश राजपूत, सभासद नन्हक्की, सभासद कुलदीप, सभासद प्रतिनिधि सरोज विमल,डॉक्टर अजय मौर्य,समाजसेवी शीबू अहमद, ज़ियाउल हक अंसारी, खालिद अंसारी एटूजेड मेडिकल, गुलशाद अंसारी फर्नीचर, जगन्नाथ यादव, आशीष तिवारी, बेचेलाल, बजरंगी, सरवन, राजापूत, शिवम, अरविन्द राजपूत, श्यामसुंदर, सुखबीर यादव, राधूल, मारूफ खान, राकेश, भईयन, सुहैल खान, अंकित विमल, ताहिर अंसारी, आशीष सिंह, रघुवीर विमल,विशाल गौतम, पप्पू गुप्ता, पंकज, पुत्तन तिवारी, अजय, देवी शर्मा, नन्हकाऊ, जीतेन्द्र राजपूत,मखोली,राधोंल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।