उन्नाव ।देश के जाने माने अधिवक्ता व इंटरनेशनल लॉ के प्रतिष्ठित जानकारों में शुमार होने वाले स्व संदीप टंडन जी की 15वीं पुण्यतिथि पर जिले के प्रबुद्धजनों के साथ उनकी पत्नी पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गांव गहरेंदा ब्लॉक बीघापुर निवासी 36 वर्षीय सीमा रावत को जीविकोपार्जन हेतु एक दुधारू गाय व बछिया दान किया।
सीमा रावत के पति बुद्धराज रावत का देहांत एक माह पहले लंबी बीमारी के चलते हो गया था। जिससे परिवार में दो नाबालिग बेटे व बेटी के पालन पोषण में बेहद तकलीफ हो गई थी। पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी को जब सीमा रावत ने अपनी मुश्किलें बताई तो उन्होंने परिवार के पालन हेतु एक बढ़िया दुधारू गाय दान किया।
दुधारू गाय पाकर भावुक हों गई सीमा रावत ने कहा कि पति की किडनी फेल हो जाने से डायलिसिस व अन्य इलाज में घर खेती सब बिक गया था। पति के जाने के बाद बच्चों के साथ खाने तक की तकलीफ से गुजारना हो रहा था जो बेहद कष्टदाई था लेकिन अन्नू टंडन जी ने मेरे परिवार की मदद की उससे मेरा परिवार जी जाएगा। नहीं तो मै समझ ही नहीं पा रही थी बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा।