संपत्ति के लालच में बहाया रिश्ते का खून छोटे भाई ने रिश्तेदार के साथ उतारा था मौत के घाट

0
43
Oplus_131072

फतेहपुर। हथगाम पुलिस ने संपत्ति के लालच में की गई हत्या का शनिवार खुलासा कर दिया। छोटे भाई ने अविवाहित भाई के नाम संपत्ति को हड़पने के लालच में रिश्तेदार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। अभियुक्तों के कब्जे से आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी, मोबाइल, बैग मय कपड़े के साथ 480 रुपये बरामद हुए। 11 मार्च को इरादतपुर धामी (बड़ी सझिया) के रामबरन सिंह (50) की हत्या उसे समय कर दी गई थी जब वह ट्यूबवेल का ताला खोल रहे थे। पुलिस कप्तान धवल जायसवाल की टीम ने हत्या के इस मामले में मृतक के छोटे भाई शिवबरन सिंह और खागा कोतवाली के बलरामदास का पुरवा निवासी लाल सिंह को दबोच कर हत्या की कड़ी सुलझा ली। एएसपी ने बताया कि मृतक रामबरन अविवाहित था। वह पड़ोसी के घर पर खाना खाता था। जिसका मृतक का छोटा भाई शिवबरन सिंह उपरोक्त विरोध करता था। जिसके कारण दोनों भाईयों में आपस में

पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्त।

काफी रंजिश थी। इसी कारण छोटा भाई शिवबरन उपरोक्त दो साल से गांव नहीं आया था। पत्नी व बच्चे भी मायके में रहते थे। शिवबरन को शक हो गया कि बड़ा भाई अपनी शेष जमीन जायदात पडोसी के नाम रजिस्ट्री न कर दे इसी बात को लेकर मृतक के भाई शिवबरन सिंह यादव द्वारा अपने रिश्तेदार साथी लाल सिंह के साथ मिलकर मृतक रामबरन के ट्यूबेल पर सोने जाते समय ट्यूबेल का ताला खोलते समय पीछे से कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। लाश को घसीट कर ट्यूबेल के बगल में ले जाकर छिपा दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में हथगाम थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश सिंह, रवीन्द्र कुमार, कांस्टेबल रंजीत पटेल, दीपक सिंह, महिला कांस्टेबल श्वेता सिंह भी शामिल रहीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here