गंगा नहाने गए 6 दोस्तों में 4 डूबे,तीन का मिला शव,तलाश जारी

0
53
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर। विकास खण्ड सरसौल के अंतर्गत ड्योढ़ी घाट से कुछ दूरी पर स्थित सिलवासा घाट पर शुक्रवार को गंगा नहाने आए तीन मोटर साइकिल से 6 दोस्त गंगा नहाने आए थे जिसमें नहाते समय पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब गए। जबकि 2 युवक किनारे होने के कारण सुरक्षित बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र महराजपुर में ड्योढ़ी घाट से कुछ दूरी पर स्थित सिलवासा घाट गंगा नहाने के लिए आये 6 युवकों में 4 युवक जिनके नाम राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु डूबने लगे, जबकि दो दोस्त राजकुमार यादव और शिवम साहू किनारे की ओर थे, गंगा नहाते समय नीरज मोबाइल से रील बना रहे थे, इसी दौरान नीरज गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन भी डूब गए। जबकि पास में बकरी चरा रही महिला ने साड़ी से बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रही, जिसमें चारों युवकों की डूबने से मौत हो गई। इनमें से तीन के शव मिल गए हैं, जबकि एक अभी भी लापता हैं। शनिवार सुबह से एसडीआरएफ भी लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।
पीएसी के गोताखोर काफी सर्च करने के बाद चार डूबे हुए युवकों में तीन युवकों को जिनमें धर्मेंद्र कुशवाहा, राहुल सिंह व प्रियांशु अग्रवाल के शव 20 घंटे बाद मिल गया है।
वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पीएसी गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here