मौलाना अनस कमर ने कुरान पाक का पहला दौर मुकम्मल किया

0
54
Oplus_131072

उन्नाव।नगर के मोहल्ला मस्तू टोला स्थित मस्जिद अली में बारहवें रोजे को तेरहवी तरावीह की नमाज में मौलाना अनस कमर ने कुरान पाक का पहला दौर मुकम्मल किया। बाद नमाज़ तरावीह एक रूहानी और पुरवक़ार महफ़िल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौलाना अब्सार ने कहा कि तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल करना बड़ी सआदत और अल्लाह का ख़ास फ़ज़ल है। मौलाना ने क़ुरआन पाक की अहमियत और इसके अमली पहलुओं पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा, क़ुरआन पाक सिर्फ़ तिलावत के लिए नहीं, बल्कि हमारे अमल और किरदार की इस्लाह के लिए नाज़िल हुआ है। हमें चाहिए कि हम इसे पढ़ें, समझें और इसकी तालीमात को अपनी ज़िंदगी में लागू करें। मजलिस के आख़िर में मौलाना अनस क़मर ने क़ुरआन मुकम्मल होने की क़ुबूलियत की दुआ की और मुल्क मे अमन, ख़ुशहाली व बरकत की फ़रियाद की। इस मौक़े पर नगर के हाफ़िज़ हैदर अली, हाफ़िज़ फ़िरोज़, सैय्यद मिन्हाजुल आरफ़ीन, इजहार खां गुड्डू, अक़ील खां, सैय्यद मेराज, तय्यब मियां, मुईन रज़ा, सैय्यद नवाज़ुल आरफ़ीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे। प्रोग्राम की सदारत शहर क़ाजी सैयद जियाउल आरफीन की गैर मौजूदगी में उनके छोटे भाई सैयद सिराजुल आरफीन ने की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here