संवाददाता,घाटमपुर। नगर क्षेत्र के 663 चिन्हित स्थानों पर होलिका दहन सम्पन्न हुआ। रविवार रात होलिका दहन के साथ होली की मस्ती शुरू हो गई।संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी में होलिका दहन संपन्न कराया गया। घाटमपुर क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गस्त करके लोगों को सुरक्षा का भरपूर अहसास दिलाया। पुलिस ने लोगों से त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की अपील की है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र में 137, सजेती थाना क्षेत्र में 109, साढ़ थाना क्षेत्र में 156, रेउना थाना क्षेत्र में 82, बिधनू थाना क्षेत्र में 100, सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में 79 स्थानों पर निर्धारित समय पर होलिका दहन संपन्न हुआ है। यहां पर पुलिस ने गांव-गांव आयोजित होने वाले होलिका दहन स्थानों के लिए रिपोर्ट एकत्र करके समिति का गठन किया था। जिसमे ग्राम प्रधान के साथ पुलिस मित्रों को भी शामिल कर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
होलिका दहन स्थलों पर पहुंचे फगुआरों ने फाग के गायन के साथ होलिका दहन कर मस्ती करते हुए घर वापस घर लौटे! नगर समेत आसपास क्षेत्र में युवकों ने मोहल्लों में डीजे आदि की व्यवस्था की गई है। यहां होली गीतों की धुनपर युवकों की टोलियां रंग गुलाल उड़ाते थिरकते नजर आए। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि घाटमपुर के साथ सजेती, साढ़, रेउना, बिधनू, सेन पश्चिम पारा में होलिका दहन सकुशल सम्पन्न कराया है। होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने अराजक तत्वों को पहले से ही शांति भंग का नोटिस तामील करवाकर पाबंद कर दिया है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिसबल की मौजूदगी में होलिका दहन सकुशल संपन्न कराया गया!
घाटमपुर तहसील क्षेत्र में होलिका दहन सकुशल सम्पन्न हुआ। होलिका जलने पर लोग पहुंचे, जिसके बाद लोगों ने होलिका से आग लेकर अपने घरों में पूजा अर्चना करने के साथ होलिका जलाई है। क्षेत्र में घर घर पूजा अर्चना के बाद होलिका जलाई। गई।घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि होली के त्योहार के मद्देनजर देशी,अंग्रेजी और बियर के ठेलों में ताला बंद रहेगा उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग से बात की गई है उन्होंने बताया कि अवैध व जहरीली शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें क्षेत्र में भ्रमण करती रहेंगी। इसमें ग्रामीण भी पुलिस को शराब बेचने वालो की जानकारी देकर समाज का अच्छा नागरिक होने की जिम्मेदारी निभा सकते हैं पुलिस जानकारी देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखेगी।