कानपुर। वृंदावन बरसाने की थीम पर मनाई गई नारियल बाजार में होली नारियल बाजार नवयुवक सेवा समिति के तत्वाधान में सातवें होली मिलन समारोह एवं होलिका दहन उत्सव का आयोजन किया गया।
होली मिलन समारोह में बरसाने की तर्ज पर राधा रानी के प्रतीकात्मक स्वरूप क्षेत्रीय निवासियों के साथ होली फूलों एवं गुलाल के माध्यम से खेली गई। जिस प्रकार से प्रत्येक वर्ष अलग-अलग थीम पिछले वर्ष काशी विश्वनाथ की विश्व प्रसिद्ध मसान की होली खेली गई थी इसी प्रकार इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध बरसाने की होली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का माध्यम से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को उत्सव के रूप में मानना और अपनी अग्रिम पीढ़ी को मित्रता एवं भाईचारे का संदेश देना है। होलिका दहन में देसी गाय के बने हुए गोकास्ट का प्रयोग किया गया जो कि वातावरण में शुद्धता के लिए प्रमाणित है। यह गोकास्ट सदस्यों के परिवार द्वारा स्वयं बनाए गए हैं जो पूर्णतः शुद्ध हैं।
होली मिलन समारोह में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के स्थानीय बौद्धिक एवं ज्ञानवर्धक खेल, महिलाओं के लिए फूलों की होली और डांडिया रास मुख्य आकर्षण रहे।
इस अवसर पर सभासद अभिषेक गुप्ता (मोनू) संयोजक गगन अग्रवाल,आशीष शुक्ला अभिषेक शुक्ला एवं नितिन दीक्षित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।