काली मठिया महाकालेश्वर मंदिर में पुष्पों की होली एवं भजन संध्या का किया गया आयोजन

0
28
Oplus_131072

कानपुर। बाबा महाकाल यज्ञ सेवा समिति (रजि.) के द्वारा सिद्ध स्थान कानपुर का काली मठिया महाकालेश्वर मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुष्पों की होली एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने भजनों का आनंद लेते हुए नृत्य किया।

समिति के पदाधिकारी ने भी भाव विभोर कर देने वाले भजनों को प्रस्तुत किया।
समिति अध्यक्ष व मन्दिर प्रबन्धक ज्योतिषाचार्य नरेंद्र शास्त्री ने बताया यह होली का उत्सव पूर्व में भी प्रति वर्ष किया जाता है, इस वर्ष भी आयोजन को धूमधाम से रखा गया जिसमें मुख्य रूप से अलौकिक दिव्य राधे कृष्ण की झांकी ने पुष्पों की होली खेली गई।
भक्तों के साथ में दीपा निगम, विजयलक्ष्मी शर्मा,नेहा मिश्रा, उमा पांडे,अनीता अग्रवाल, अजित श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव,डॉ संध्या ठाकुर,निधी मेहरोत्रा,सुमन शुक्ला सहित आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here