उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिड़ना में सोमवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ बांगरमऊ के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग नाटक व बाल गीत प्रस्तुत किए गए। जिन्हें देखकर अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाईं। नोडल शिक्षक एवं प्रधान शिक्षक कृष्ण कुमार वर्मा द्वारा शारदा संगोष्ठी पर विस्तृत चर्चा की गई ।कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री बृजेंद्र कुमार , ब्लॉक महामंत्री प्रतीक दीक्षित, संगठन मंत्री रामकुमार पाल , राशिद खलील, सरोज भदौरिया, सेल शर्मा व प्रेमचंद शिक्षकों सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।