पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

0
45
Oplus_131072

नर्वल।विगत दिनों पूर्व तहसील नर्वल क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना का खुलासा क्राइम ब्रांच पुलिस के द्वारा कर दिया गया।ज्ञात हो कि तहसील नर्वल के अंतर्गत ग्राम थारेपाह में इंडियल ऑयल की पाइप लाइन में वाल्व लगाकर सेंधमारी कर डीजल चोरी करने वाले गिरोह तक क्राइम ब्रांच पुलिस ने पहुंचकर सफलता हासिल किया। पुलिस ने सेंधमारी करने वाले तीन शातिरों को भी अरेस्ट किया है। जिनके पास से चोरी के 10 अदद प्लास्टिक ड्रम 1900 लीटर डीजल जिसकी अनुमानित कीमत 1,65,330 रुपये,02 अदद लोडर,6 फीट प्लास्टिक पाइप भी बरामद हुआ है।

 

गिरफ्तार आरोपियों में फर्रुखाबाद के कमालगंज के सिंगुरापुर निवासी 22 वर्षीय रोहित, गांधी नगर कमालगंज निवासी 35 वर्षीय भाई जी गुप्ता और कानपुर के घाटमपुर के बलहापारा जहागीराबाद निवासी 27 वर्षीय उज्जवल शामिल हैं। इन्हें 10 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।
पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर मुख्य सरगना तक पहुंचने प्रयास कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here