घाटमपुर में होली पर यातायात पुलिस ने बैनर लगाकर किया जागरूक, नियम तोड़ने वाले 30 वाहनों का चालान

0
29
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।नगर के मुख्य चौराहे पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने नए अंदाज में वाहन चालकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए यातायात नियम व होली की शुभकामनाएं लिखे बैनर के माध्यम से जहां लोगों को जागरूक किया वहीं त्योहार को लेकर भी लोगों से अपनापन दिखाया साथ ही 30 ऑटो, दोपहिया व चार पहिया के चालान भी किए कस्बे के मुख्य चौराहे पर बैनर में सड़क हादसे के तीन कारण नशा, रफ्तार, ओवरटेक, मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती, के साथ हैपी फैमिली हैपी होली लिखकर ट्रैफिक उप निरीक्षक संजीव पाल ने वाहन चालकों को जहां सावधानी बरतने के प्रति जागरूक किया वहीं होली की शुभकामनाएं भी दीं। बताया कि होली के त्योहार में लोग मस्ती में बहुत चूक करते हैं। जिसका खामियाजा हादसे के रूप में उक्त व्यक्ति व उसके परिवार को भुगतना पड़ता है। इसी के चलते उनको जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की इनमें ऑटो,दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे। विशेष रूप से चार चार पहिया वाहन चालकों का सीट बेल्ट न लगाने के कारण चालान किया गया। जाम लगाने पर ऑटो और हेलमेट आदि पर दोपहिया वाहनों के भी चालान किए गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here