कानपुर। रंग रंगीला फाल्गुन एकादशी उत्सव के अवसर पर श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर एच-2 ब्लाक, किदवई नगर, कानपुर की ओर से श्री श्याम प्रभू खाटू वाले का एक विशाल भजन कीर्तन का आयोजन सोमवार को श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर प्रांगण किदवई नगर मे बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बाबा श्याम का श्रृंगार कलकत्ते के विशेष फूलों द्वारा किया गया। बाबा श्याम के आलौकिक श्रृंगार दर्शन के लिए भक्तों का सैलाव उमड़ पड़ा।
उत्सव की शुरूआत मंण्डल के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने पत्नी अनीता अग्रवाल के साथ श्री श्याम प्रभू की ज्योति जलाकर किया। उत्सव में मुम्बई से पधारे भजन गायक विश्वास राय और कानपुर के जय शंकर शुक्ला ने भजनों की ऐसी गंगा बहायी कि हजारों भक्त अपनी सुधबुध खोकर झूमने को विवश हो गये। बाबा श्याम जिनका प्रधान मंदिर राजस्थान मे सीकर के पास खाटू में है, माता अहिलावती के पुत्र बरर्बरिक ने भगवान शंकर की भक्ति से तीन बाण प्राप्त किया और वह तीन बाणधारी कहलाये। बरर्बरिक ने कुरूक्षेत्र में अपने शीश का दान भगवान श्रीकृष्ण को दिया था जिससे खुश होकर भगवान श्री कृष्ण ने बरर्बरिक को श्याम नाम का वरदान देते हुए कहा कि कलयुग में घर-घर में तुम्हारे शीश की पुजा होगी और तुम हारे के सहारे कहलाओगे। इस उत्सव में भक्तों ने बाबा श्याम के साथ फूलो की होली भी खेली।
जबकि इत्र की वर्षा की समस्त आयोजन में प्रमुख रूप से पवन गुप्ता (महाराज जी), नरेश अग्रवाल,रामनाथ गुप्ता, अभिषेक मालपानी,महेन्द्र शर्मा, सतीश अग्रवाल,दिलीप साहू, विवेक जैन,गोविंदा अग्रवाल, संचित अग्रवाल,नरेश गुप्ता, विनोद कुमार अग्नवाल,अनीस अग्रवाल,अमित गुप्ता,रमन झंवर,सौरभ अग्रवाल,सरवन मिश्रा,अवनीश दीक्षित आदि संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।