उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। अगीगवा गांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार पुणे में एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह छुट्टी पर घर आए थे। 3 मार्च को सफीपुर रोड स्थित मियागंज पाल गेस्ट हाउस के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया। कानपुर में भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें लखनऊ के नादा अस्पताल ले गए। वहां भी इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टरों ने फिर से रेफर कर दिया। परिवार जब नरेंद्र को घर ला रहा था, तब रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सफीपुर रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। मृतक के परिजनों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है। बता दे कि स्थानीय लोगों का कहना है कि सफीपुर रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। मृतक के परिजनों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है। फतेहपुर चौरासी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।