कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर लहूलुहान किया घायल पक्षी की हुई मौत नहीं पहुंचे वन कर्मी

0
49

उन्नाव ।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी के निकट स्थित बाग में कुत्तों ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया था । ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बावजूद वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं आया। अंततः घायल पक्षी मोर की मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी के निकट स्थित बाग़ में राष्ट्रीय पक्षी मोर के कई बसेरे बने हुए है। आज़ रविवार को अचानक कुत्तों के झुंड ने एक मोर को नोचकर लहूलुहान कर दिया। यह देखकर ग्रामीण उसे बचाने दौड़े उन्होंने किसी तरह कुत्तों के चंगुल से मोर को छुड़ाया। तब तक वह कुत्तों के हमले से बुरी तरह से घायल हो गया था तथा उसकी उड़ने की सामर्थ्य भी नहीं रही थी। पड़ोसी गांव भूलभुलिया खेड़ा निवासी उत्सव द्विवेदी ने घायल मोर को अपने दरवाजे लाकर मरहम-पट्टी की और मोर के घायल होने की सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। हालांकि सूचना मिलते ही फतेहपुर 84 थाने की पुलिस मौके पर आ पहुंची। किंतु ग्रामीणों और पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। अंततः इलाज के अभाव में राष्ट्रीय पक्षी मोर ने दम तोड़ दिया। वन विभाग की इस घोर लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here